AMARSTAMBH

फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला गिरफ्तार, मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर बड़ी कार्रवाई


अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

अलीगंज /बरेली—— थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम गैनी में फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को धोखा देने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस, लखनऊ यूनिट बरेली की गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी और अलीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने की। आरोपी लोगों से अनुचित लाभ कमाने के लिए नकली जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास और आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज तैयार करता था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवेश पाठक, पुत्र रामसेवक पाठक, निवासी ग्राम गैनी, थाना अलीगंज, जनपद बरेली के रूप में हुई है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग वह फर्जीवाड़े में करता था।

छापेमारी में बरामद हुआ भारी सामान
4 लैपटॉप (LENOVO, HP आदि ब्रांड्स)
2 प्रिंटर, 1 आई स्कैनर, 1 फिंगर स्कैनर, 2 थम्ब स्कैनर
1 वेब कैम, 1 की-बोर्ड, 1 माउस
4 मुहरें (जनसेवा केंद्र और अन्य विभागों की)
1 मोबाइल फोन (POCO), 1 टैबलेट (LENOVO), 6 सिम कार्ड
1 पेन ड्राइव, 2 डोंगल, 2 लैपटॉप चार्जर
14 वोटर कार्ड, 4 आधार कार्ड, 10 राशन कार्ड, 1 पासबुक
47 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 8 जाति प्रमाण पत्र, 3 मूल निवास प्रमाण पत्र
1 GPS डिवाइस, 4 USB हब
कानूनी कार्यवाही जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना अलीगंज में मु.अ.सं. 170/25 के तहत धारा 317(4), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और आधार अधिनियम की धारा 36 में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की फर्जीवाड़ा करने वाले नेटवर्क की जड़ें गहरी हैं और इस मामले की आगे भी गहराई से जांच की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम —
मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ इकाई बरेली, थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक राजित राम, निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा प्रभारी sog बरेली टीम, उप निरीक्षक सुनील भारद्वाज, मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads