AMARSTAMBH

फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को मिलेगा लाभ।

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट 

एटा/जलेसर ~  शासन के निर्देश पर एसडीएम एक्शन में गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु पंचायत घर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। 

सुश्री भावना विमल इस समय काफी एक्शन मोड में दिखायी दे रही हैं। एसडीएम ने नगवाई, नगला मीरा महानमई समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों का औपचारिक  निरीक्षण किया है।

एसडीएम ने बताया ग्रामीण किसानों को समस्याओं का सामना ना करना पडें इस कारण  शासन के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी।  इसी क्रम में एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण कर रही है।  एसडीएम ने जलेसर तहसील क्षेत्र के नगवाई गांव के पंचायत घर पहुंचकर औपचारिक  निरीक्षण किया।  ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील भी की। किसानों को  आगामी समय में  मिलने वाली सरकारी सहायता के बारे मे  लोगों को समझने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान  फार्मर रजिस्ट्री कराने से बंचित नहीं रहना चाहिए।  औपचारिक  निरीक्षण के दौरान  नगवाई पंचायत घर की व्यवस्था चाक चौबंद मिली। 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads