AMARSTAMBH

फील्ड गन फैक्ट्री श्रमिक संघ का वार्षिक चुनाव और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

वरुण चौधरी अध्यक्ष और संतोष मिश्रा को महामंत्री चुना गया 

महेश प्रताप सिंह

 कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। रविवार को फील्ड गन फैक्ट्री श्रमिक संघ का वार्षिक चुनाव और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वरुण चौधरी को अध्यक्ष और संतोष मिश्रा को महामंत्री चुना गया। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के रूप में योगेन्द्र सिंह चौहान राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री बीपीएमएस और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमरेन्द्र मोहन सिंह उपस्थित रहे। योगेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय विषयों के बारे में बताया और भारत सरकार रक्षा मंत्रालय से अपनी मांगों को रक्खा। यूनियन के नवनिर्वाचित महामंत्री सन्तोष मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में यूनियन प्रमुख रूप में एरियर के भुगतान, मेडिकल कैशलेश, कॉपरेटिव सोसाइटी का डिविडेन्ट भुगतान, निर्माणी में पर्याप्त वर्क लोड, समय से कर्मचारियों की पदोन्नति आदि के मुद्दे पर प्रमुखता से कार्य करेंगे और अपनी मांगों को लेकर संवाद से संघर्ष तक उतरेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र भदौरिया, मोहित मिश्रा पूर्व मंत्री, चंद्र दीप सिंह, दीपक उपाध्याय, कमल किशोर, अभय मिश्रा, पीयूष परिहार, अनुपम बाजपेई, आशीष, अमरेन्द्र सिंह, विमल पाण्डे, अमित सिंह, भूपेन्द्र यादव, प्रदीप सिंह, अभिषेक कुमार, सौरभ सिंह, विजय रावत, मुरली पाठक, ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads