AMARSTAMBH

फील्ड गन में गूंजा “एक ही नारा एक ही मांग” OT एरियर का हो भुगतान

महेश प्रताप सिंह 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। बुधवार को फील्ड गन श्रमिक संघ/BPMS (रक्षा मंत्रालय) ने OT एरियर की मांग जो कि वर्ष 2006 से ड्यू है को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया। यह आंदोलन पिछले एक महीने से फील्ड गन के साथ साथ आयुद्ध निर्माणी कानपुर और स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री में चल रहा है। इसी क्रम में आज फील्ड गन फैक्ट्री में BPMS से संबद्ध यूनियन ने OT एरियर की भुगतान को लेकर जबरदस्त आंदोलन किया और अवेल ग्रुप के CMD को संबोधित ज्ञापन अस्थाई प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार को सौंपा, इस मौके पर यूनियन के महामंत्री सन्तोष मिश्रा ने कहा कि पिछले एक महीने से आंदोलन का यह लाभ हुआ है कि CMD अवैल मौखिक तौर पर सहमत हुए हैं कि ये मांग कर्मचारियों की जायज मांग है और इसका भुगतान होना चाहिए, परन्तु संगठन का मानना है कि इस दिशा में अधिकृत तौर पर जब तक कोई ठोस प्रगति नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि अवेल ग्रुप की हो तीन निर्माणों में भुगतान हो चुका है तो FGK, OFC, SAF और GCF जबलपुर में भुगतान क्यों नहीं हो रहा। महामंत्री सन्तोष मिश्रा ने कहा कि हम एक तरफ संवाद भी कर रहे हैं दूसरी तरफ संघर्ष भी कर रहे हैं, पूर्ण विश्वाश है कि आने वाले एक दो माह में कर्मचारियों का यह अधिकार कर्मचारियों को दिलवाकर मानेंगे, चाहे आंदोलन को जिस भी स्तर पर ले जाना पड़े। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष वरुण चौधरी, आजेंद्र रावत, आमोद कुमार, मनोज कुमार, विकाश, कुलदीप साहू, योगी, अमित साहू, उज्ज्वल, दीपक, शशी भूषण, मालिक गुप्ता, अंकुर, जय खेतवानी, विनय दूबे, इंद्रजीत सिंह, संतोष गौड़, उमेश पाल, मुरली पाठक आदि मौजूद थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads