

रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/जलेसर ~ थाना कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दिनांक 04.04.2025 को ग्राम नगला मदारी से तीन बकरा व एक बकरी चोरी कर ले जाने वाले अज्ञात चोरों का पता लगाने हेतु प्रयासरत कोतवाली पुलिस नै घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को चोरी गए तीन बकरों व एक बकरी के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान तीनों अभियुक्तगण से नाजायज असलाह 12 बोर व 315 बोर मय कारतूस भी बरामद किए गए हैं। तीनों अभियुक्त गण से चोरी गए बकरों की बरामदगी कर नियमानुसार अवैध हथियारों के संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के बाद भेजा जा रहा है।
*अभियुक्तगण*
1.मुकुल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जिन की मंडी मोहल्ला करीमनगर थाना हरी पर्वत जाति वाल्मीकि उम्र करीब 24 वर्ष ।
2. सूरज पुत्र कल्लू निवासी बसई मंडी थाना ताजगंज जिला आगरा उम्र करीब 20 वर्ष जाति लोधी राजपूत। 3.शिवम गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता कश्यप बगीची के सामने वाली गली थाना लाइन पार जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष।
सभी अभियुक्त गण अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट संबंधित मुकदमा अपराध संख्या क्रमशः 152/25,153/25,154/25 में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा रहे हैं।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन व प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में रोकथाम जुर्म जरायम हेतू अभियुक्त को दिनांक 09.04.2025 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभि0 का नाम पता –
1. मुकुल कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी जिन की मंडी मोहल्ला करीमनगर थाना हरी पर्वत जाति वाल्मीकि उम्र करीब 24 वर्ष।
2.सूरज पुत्र कल्लू निवासी बसई मंडी थाना ताजगंज जिला आगरा उम्र करीब 20 वर्ष जाति लोधी राजपूत।
*3.शिवम गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता कश्यप बगीची के सामने वाली गली थाना लाइन पार जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 21 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
1. उप निरीक्षक विपिन कुमार भाटी
2. उप निरीक्षक अभिषेक कुमार
3. कांस्टेबल 1543 मनोज कुमार
4. कांस्टेबल 1291 शीशपाल
5. कांस्टेबल 355 मनीष कुमार