AMARSTAMBH

बचपन प्ले स्कूल में हुआ जी.के क्विज कंपटीशन का आयोजन…

एमसीबी/ मनेन्द्रगढ- बचपन प्ले स्कूल में जी.के क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। जो कि कक्षा नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र-छात्राओं के लिए था। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विद्यालय की डायरेक्टर्स श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्रीमती आशी कक्कड़, श्रीमती तोशी अग्रवाल ने निभाई। सभी कक्षाओं के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन दिया। एवं निर्णयाक को निर्णय लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी ‘ए’ से सानवि का पोरवाल एवं सौविक चंद्र दास प्रथम तथा सिद्धि देवानी एवं विहाना फरमानिया द्वितीय एवं आस्था सिन्हा एवं विहान आदित्य तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा नर्सरी ‘ब’ से तविशी तिवारी प्रथम एवं शिवांश तिवारी द्वितीय तथा अवनी भगत’ कनिष्क शुक्ला एवं एरिक रियान खलको तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा नर्सरी ‘स’ से सार्थक पांडे एवं अथर्व कुमार राय प्रथम स्थान पर तथा अरफिया मेमन द्वितीय स्थान पर एवं श्रेया साहू तृतीय स्थान पर रहे।
इसी क्रम में कक्षा एलकेजी ‘ए’ से धानिश कोरी एवं स्पृहा अग्रवाल प्रथम एवं उज्जवल अग्रवाल द्वितीय तथा लिरिसा जैन तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह एल. के. जी ‘ब’ से वेदिका अग्रवाल प्रथम एवं भाविका क्षत्रिय द्वितीय एवं शाश्वत डे तृतीय स्थान पर रहे।
इसी क्रम में कक्षा यू.के.जी ‘ए’ से अयंतिका अग्नि सिंह प्रथम प्रियल बागड़े द्वितीय एवं खुशी कुंजम तृतीय स्थान पर रहे।
इसी क्रम में कक्षा यू.के.जी ‘ब’ से नव्या ठाकुर प्रथम, प्रियांश कुंडू द्वितीय एवं आर्वी कनौजिया तृतीय स्थान पर रहे।
संस्था की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने बताया कि इस तरह इतनी छोटी उम्र से जनरल नॉलेज के प्रतियोगिताओं को कराने का उद्देश्य छोटी उम्र में ही बच्चों में जनरल नॉलेज को बढ़ाना है। जिससे कि आने वाले समय में उनको विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगिताओं में कैसे प्रदर्शन करना है किस तरह अपने आप को प्रेजेंट करना है इसका अनुभव प्राप्त हो सके। साथ ही प्रतियोगी भावना को जगाना एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अपने आप की अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत करना भी है।
संस्था की डायरेक्टर्स ने कहा कि हमारा विद्यालय इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है। हमें विद्यालय के अभिभावकों का भी सहयोग बहुत ही सराहनीय तरीके से मिलता रहता है। प्रतियोगिताओं में विजयी सभी छात्र नहीं हो सकते जो छात्र विजय हुए हैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं जो छात्र विजयी नहीं हो पाए हैं उन्हें भविष्य में आने वाले प्रतियोगिताओं में अपने आप को तैयार करने के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती राशि गुप्ता, आरिका खान, वैष्णवी जायसवाल साधना सिंह, शिल्पी सिंन्हा, प्रियंका सिंह, रश्मि प्रसाद, अंकिता श्रीवास्तव बी. साई. प्रीति, रुचि सेन आदि का सराहनीय योगदान रहा।

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads