AMARSTAMBH

बरगवां मे नवरात्रि जवारे विसर्जन भक्ति और उल्लास का संगम

अनूप कुमार 

कानपुर देहात (अमर स्तम्भ)। बरौर थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में नवरात्रि के अवसर पर बोये गए माता रानी के जवारे का विसर्जन आज बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ | नवरात्रि के तीसरे दिन बोये गए इन जवारो के विसर्जन के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा | 

ग्रामीणों ने बताया की नौ दिनों तक गांव में बड़ा ही खुशनुमा माहौल बना रहा | इस दौरान रात्रि में जगराता और पारंपरिक  अचरी गीतों का गायन होता रहा जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा आज जवारे विसर्जन के अवसर पर गांव की महिलाओं सहित सभी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | कन्याओं ने जिनका नाम दिव्या कश्यप वंशिका शर्मा कोमल कश्यप खुशी पाल रितिका पाल पिंकी पाल निधि शर्मा अपने सिर पर जवारो  को उठाकर पूरे गांव के विभिन्न मंदिरों में ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के साथ भ्रमण किया इसके पश्चात सभी जवारो को दुर्वासा ऋषि में जाकर विधि विधान से विसर्जन किया गया | इस धार्मिक और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन मे कमेटी के सदस्य रामू शर्मा शिव शंकर शर्मा रामकुमार गुप्ता सुरेश पाल पुत्तन तिवारी पुललन तिवारी राजन तिवारी जीतू तिवारी दीपक तिवारी परशुराम शर्मा अनुज तिवारी टिल्लू गुप्ता राजेश पाल संजय पाल कृपा शंकर विशाल पाल सत्य प्रकाश शर्मा बैजनाथ शर्मा अनिल तिवारी दिनेश तिवारी अखिलेश पाल छोटे पाल ( काका) अल्लू पाल जय सिंह पाल सुरेश तिवारी और भारी संख्या मैं ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ जवारे विसर्जन में अपना योगदान दिया इस आयोजन ने गांव में एकता और धार्मिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया |

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads