AMARSTAMBH

बरेली में 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 6 लाख की वसूली, 95 लोगों पर केस

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

बरेली ——
बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए ऊर्जा विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के रिठौरा व फरीदपुर क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे से शुरू हुई, जिसमें कुल 174 घरों की जांच की बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए ऊर्जा विभाग की टीम ने गुरुवार तड़के रिठौरा व फरीदपुर क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई सुबह 4 बजे से शुरू हुई, जिसमें कुल 174 घरों की जांच की गई।

रिठौरा में बड़ी कार्रवाई, मदरसा समेत कई घरों में चोरी पकड़ी गई
रिठौरा क्षेत्र में एसडीओ अरुण कुमार, नवाबगंज के एसडीओ राजेंद्र कुमार, मीरगंज के एसडीओ निखिल जायसवाल, रिठौरा के जेई अजय कुमार, नदौशी के रमेश गौतम और मीरगंज के सोमप्रकाश के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा 16 घरों में बिजली लोड अनाधिकृत रूप से बढ़ा हुआ पाया गया, 27 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए, 4 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए और 86 हजार रुपये की वसूली की गई।
फरीदपुर में 80 कनेक्शन काटे, 15 पर चोरी का मुकदमा
दूसरी ओर, फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला परा और ऊंचा में बिजली विभाग ने अलग से चेकिंग अभियान चलाया। यहां 15 उपभोक्ताओं पर करवाई की गई

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads