सावधान रहें – फर्जी पत्रकारों एवं अवैध वसूली से बचें

राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ,,,,,
बलौदाबाजार प्रेस क्लब आप सभी आम नागरिकों, व्यापारियों एवं शासकीय कर्मचारियों से अपील करता है कि कुछ असामाजिक तत्व अपने आपको पत्रकार बताकर एवं प्रेस क्लब का नाम लेकर पत्रकार सम्मान समारोह बताकर अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं, यह एक अवैध वसूली गिरोह भी हो सकते है। ऐसे लोगों से सावधान रहें और उनकी किसी भी तरह की मांग को न स्वीकारें।महत्वपूर्ण निर्देश:किसी भी व्यक्ति को प्रेस क्लब के नाम से पैसे न दें।किसी भी प्रकार की वसूली या दबाव की शिकायत तत्काल नजदीकी पुलिस थाना में करें।आप सीधे बलौदाबाजार प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री नरेश गनशानी (मो. 9039800831) या सचिव श्री दलजीत सिंह चावला (मो. 9926204007) को कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।आपकी सतर्कता ही इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने में मददगार साबित होगी।बलौदाबाजार प्रेस क्लबआपकी सेवा में, सदैव प्रतिबद्ध।