
पप्पू यादव (सह सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा बिजली निजीकरण के विरोध में कार्यकारी छेदी खोटे एवं उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया
प्रदेश अध्यक्ष छेदी खोटे ने बिजली निजीकरण के खिलाफ डॉक्टर अंबेडकर द्वार के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया इसको लेकर गोविंद नगर एसीपी एवम बाबू पुरवा थाना ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छेदी खोटे को हाउस में ही अरेस्ट कर लिया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यालय किदवई नगर पर ही अपने कार्यकर्तायों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। छेदी खोटे ने कहा कि हम शांति पूर्ण रूप से जिला धिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने हम सब को हाउस अरेस्ट कर लिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।पूजा यादव करिश्मा दिवाकर सरोज गौतम राहुल दिवाकर विक्रम बाल्मीकि सोनू प्रजापति नासिर भाई चांद भाई जुल्फिकार अली आदि लोगों ने धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।