
भागवत दीवान
कोरबा में शासकीय भूमि की बिक्री की शिकायत कई बार सामने आई है साथ ही शासकीय भूमि पर कब्जा कर खरीद फरोख्त जिले में कोई नई बात नहीं है। इसी तरह का मामला कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र पटवारी हल्का नंबर 21 ददारखुर्द से सामने आई है जहां लगभग डेढ़ एकड़ शासकीय भूमि की बिक्री 48 लाख रुपए में करने के बाद उसे छोटे-छोटे भूखंडों में बेचा जा रहा है।शासकीय भूमि की बिक्री और खरीदी के मामले में भूमाफियाओं का नाम सामने है जिसमें नरेंद्र साहू,दूरदेशी,चमरा सिंह,फिरत यादव,जितेंद्र राव घाघड़े,नरोत्तम घाघड़े व विनोद घाघड़े सहित कई लोग शामिल हैं।

इस मामले में शिकायतकर्ता ने DM से लिखित शिकायत के माध्यम से शासकीय भूमि की खरीद फरोख्त करने वाले भूमाफियाओं पर त्वरित करते हुए उक्त भूमि से कब्जा हटाने का निवेदन किया है।शिकायतकर्ता ने बताया ग्राम दादर खुर्द पटवारी हल्का नंबर 21 राजस्व निरीक्षक मंडल दादर खुर्द तहसील व जिला कोरबा में स्थित भूमि खसरा नंबर 1535,1536,1534,1532 व 1533 शामिल को अवैध कब्जा कर टुकड़ों में अवैध प्लाटिंग कर गैरकानूनी ढंग से भूमाफियाओं के द्वारा बिक्री कर दिया गया है।

शिकायत पत्र के अनुसार शासकीय भूमि बॉस बाड़ी ग्रीनलैंड से लगी हुई है जिसे स्थानीय लोग बोइर मुड़ा कुम्हार पारा के नाम से जानते हैं इस स्थान के कुछ भी दूरी पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत लगभग 2900 भवनों का निर्माण अंतिम चरण में है जिसके कारण यह जगह बेसकीमती हो गया है इसी का फायदा उठाते हुए शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और उसे अवैध प्लाटिंग करते हुए लाखों करोड़ों रुपए में बिक्री की जा रही है।

शिकायतकर्ता ने खसरा नंबर का उल्लेख करते हुए नरेंद्र साहू,दूरदेशी,चमरा सिंह,फिरत यादव,जितेंद्र राव घाघड़े,नरोत्तम घाघड़े व विनोद घाघड़े सहित अन्य के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।जिला प्रशासन को चाहिए इस तरह के मामलों पर त्वरित संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करें ताकि शासकीय भूमि की खरीद फरोख्त करने वालों को कानूनी कार्रवाई की परिभाषा से अनभिज्ञ ना रहे।
Post Views: 44