
इमरान खान इटावा (दैनिक अमर स्तम्भ)
जनपद इटावा के भरथना क्षेत्र के समथर बम्बा के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर रात एक ओमनी कार और बाइक में भिडंत हो गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी भरथना लेकर पहुंचे जहा डॉक्टर ने कार चालाक आकाश पिता सुरेश चंद्र निवासी ऊसराहार जिला इटावा बाइक के एक लोग तरुण पिता मुनीश निवासी दिउरिया अछल्दा जिला औरैया को मृत घोषित कर दिया वही बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया उसका अभी पता नही चल सका है कार सवार शादी समारोह से घर ऊसराहार वापस आ रहे उस वक्त ये हादसा हुआ घटना की जानकारी पर दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पिता ने ले जाने वाले दोस्त पर लगाया आरोप
मृतक तरुण के पिता ने बताया मेरे लड़के को मेरे पड़ोस के रहने वाला उसका दोस्त हरिओम यादव पिता मुनेश यादव अपनी बाइक से झूठ बोल कर अपनी मौसी के शादी में ले जाने के बहाने ले गया था जहा उसने शराब पिलाई और खुद पी वही जब एक्सिडेंट हुआ तो हरिओम के परिजन मेरे लड़के को तड़पता छोड़ अपने बेटे हरिओम को लेकर फरार हो गए