AMARSTAMBH

बाईपास अब होगा पूरा रिंग रोड सहित बलौदाबाजार हेतु वर्ष 2025-26 के बजट में करोड़ों की सौगात

राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

जिला मुख्यालय में ओव्हरलोड अंतर्गत यातायात के बढ़ते दबाव, प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए बीते वर्ष 2024-25 के बजट में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर व्हाया लटुवा, पनगांव बाईपास सड़क निर्माण हेतु बजट में स्वीकृति थी, वर्तमान में उक्त कार्य हेतु नए बजट 2025-26 में भूमि अर्जन हेतु स्वीकृति प्रदान हो गई है जिससे की नगर में खुशी की लहर दौड़ रही है l

विदित हो कि पूर्व में स्वीकृत बाईपास को रिंग रोड बनना प्रस्तावित था जिसमें आधा राउंड नगर के उत्तर-पश्चिम दिशा के ग्राम- लटुवा, शुक्लाभाटा, सोनपुरी, छुईहा, भरसेली एवं आधा राउंड नगर के दक्षिण-पूर्व दिशा के ग्राम- परसाभदेर (कुकुरदी), कोकड़ी, रिसदा की ओर बनकर सम्पूर्ण रिंग रोड बनना प्रस्तावित हुआ था किन्तु स्वीकृत राशि की कमी के चलते पूर्व में केवल दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर का आधा बाईपास बन पाया था जिसमें ओव्हरलोड यातायात में पूरी तरह से निजात नहीं मिल पा रहे थे, उसका मुख्य कारण यह था कि लवन-कसडोल की ओर जाने वाले भारी वाहन भी मजबूरन रिसदा, रायपुर रोड बाईपास के लंबे रास्ते को तय करना और जैसे ही नो इंट्री समाप्त होती तो लवन-कसडोल की ओर जाने वाली गाड़ियां शहर के अंदर से गुजरने लगी थी जिससे आये दिन दुर्घटना, प्रदूषण बढ़ने लगे थे l वर्तमान बजट में स्वीकृति मिलने से शेष बचे आधे राउंड के पूरा होने से अब बाईपास रिंग रोड में तब्दील हो जायेगा जिससे नगर को भारीवाहन प्रवेश से छुटकारा मिलेगा साथ ही आसपास के ग्रामवासियों को भी सुगम मार्ग मिलेंगे और यातायात में दबाव समाप्त होगा l लोकनिर्माण अधिकारी से मौखिक रूप से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त स्वीकृत बाईपास सड़क नगर निवेश के प्रस्तावित मार्ग एम.आर. 16 ग्राम भरसेली, प्रतिष्ठा कॉलोनी, सोनपुरी मार्ग, व्हाया लटुवा मार्ग होते हुए पनगांव बाईपास सड़क में मिलकर सम्पूर्ण रिंग रोड में तब्दिल होगा l उक्त स्वीकृत हुए ऐतिहासिक कार्य पर नगर के प्रबुध्दजनों सहित नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय केशरवानी, योगेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के प्रति आभार प्रकट कर बधाईयां दी है l

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads