AMARSTAMBH

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने भारत के प्रत्येक व्यक्ति को संविधान देकर सक्षम बनाया नीरज सिंह गौर पूर्व प्रत्याशी अकबरपुर रनिया विधानसभा समाजवादी पार्टी

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी अकबरपुर रनिया नीरज सिंह गौर ने विधान सभा में
सघन दौरे में रूरा टाउन एरिया, कारी कलवारी, नकशिया, भंवरपुर, गहलों, मरहमताबाद,शिवाली,बैरी, चंद्रावलकिशनपुर, रंजीतपुर आदि में दौरा किया जाकर बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया और मिष्ठान वितरित करवाया तथा गोष्ठी को संबोधित किया गोष्ठी को संबोधित करते हुए नीरज सिंह से बताया कि बाबा साहब ने समानता की आवाज बुलंद किया करते थे संवैधानिक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं हैं जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते।राजनीति में हिस्सा ना लेने का सबसे बड़ा दंड यह है कि अयोग्य व्यक्ति आप पर शासन करने लगता है।मैं राजनीतिक सुख भोगने नहीं बल्कि नीचे दबे हुए अपने भाईओं को अधिकार दिलाने आया हूँ।
नीरज सिंह गौर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है ब्लॉक प्रमुख निधि के द्वारा मैथा विकास खंड में एक दर्जन से ज्यादा जगह पर बाबा साहब के चबूतरे, सुंदरीकरण, आदि पर कार्य करवाया जा रहा है उन्होंने बाबा साहब की जयंती की सभी को बधाई शुभकामनाएं दी इस दौरान आनंद यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अजीत पाल पूर्व प्रधान, वीरेंद्र कुशवाहा,पंकज यादव समाजसेवी, महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान पवन सिंह आदि लोग उपस्थिति रहें
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads