AMARSTAMBH

बालाजी विहार की बिटिया अविका ने रचा इतिहास, विश्व सनातन संघ ने किया सम्मानित

जयपुर – बालाजी विहार, 40 निवारू रोड, जयपुर निवासी एडवोकेट सुशील गोयल व चंद्रकांता अग्रवाल की सुपुत्री अविका गोयल ने सी.बी.एस.ई. की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 98.40% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अविका की इस अद्भुत सफलता पर विश्व सनातन संघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान “प्रतिभाओं का सम्मान” के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रभान शर्मा के नेतृत्व में अविका गोयल और उनके माता-पिता का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

अविका गोयल ने प्रश्न का जबाब देते हुए कहा कि मेरी सफलता का श्रेय सबसे पहले भगवान को तथा मेरे मनोयोग से किए गए अध्ययन, माता-पिता के मार्गदर्शन और गुरुजनों के आशीर्वाद को जाता है।कार्यक्रम में अंकित सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बागड़ा, विश्व सनातन संघ के राष्ट्रीय सलाहकार जे.पी. शर्मा, भूमिका शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिन्होंने अविका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।अविका की यह सफलता क्षेत्र की बालिकाओं के लिए प्रेरणा बन गई है और यह संदेश देती है कि लगन, अनुशासन और परिवार के सहयोग से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads