AMARSTAMBH

बाल्मीकि विप्र वाटिका में एक्युप्रेशर-सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का आयोजन

राघवेंद्र सिंह बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ

जोधपुर राजस्थान से पहुंचे डॉक्टर कर रहे मरीजों का परिक्षण

6 दिवसीय शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुँच उठा रहे लाभ सर्व ब्राह्मण समाज बलौदा बाजार के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक्युप्रेशर/सुजोक वाईब्रेशन एवं चुम्बकीय चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री बाल्मीकि विप्रवाटिका किया गया है। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं तथा चिकित्सा का लाभ उठा रहे हैं।एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति से पूर्णतः मुक्त एक्युप्रेशर व चुम्बकीय चिकित्सा से लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। इस कार्यक्रम को श्याम कुमार शुक्ला अध्यक्ष (सर्व ब्राह्मण समाज), सुशील तिवारी, वी.डी. दीवान, नरेंद्र शुक्ला, राजकुमार तिवारी, राजीव लोशन शुक्ला, शिव नरेश शुक्ला,श्रीमति रिचा द्विवेदी, नितेश शर्मा और अन्य समाज के वरिष्ठ लोगों के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में समाज की पथप्रदर्शिका श्रीमती कमला अशोक तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । शिविर में एक्युप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान, जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ डॉ वी आर चौधरी व थेरेपिस्ट डीआर जाखड़ विशेष रूप से मौजूद रहकर लोगों की शारीरिक समस्या का ईलाज कर रहे हैं। श्याम कुमार शुक्ला (अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज बलोदा बाजार) ने बताया कि शिविर के पहले दिन 95 लोगों ने रजिस्टेशन कराया था इस शिविर में पुराना सरदर्द, आंख, कान, नाक, गला, घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, लकवा मानसिक तनाव, सर्वाइकल दर्द, घुटनों मे दर्द,बवासीर सहित अनेक बीमारियों का ईलाज बिना दवाई एक्युप्रेशर मसाज,सुजोक, चुम्बकीय एवं वाइब्रेशन थैरेपी से किया जा रहा है जिसका लाभ सभी समाज के लोग उठा रहे हैं। शिविर का समय सुबह 08:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं शाम को 04 बजे से 08:00 बजे तक है जिसमें लोगों का ईलाज किया जा रहा है। इस 6 दिवसीय शिविर में हर मरीज का प्रतिदिन 15 से 20 मिनट तक ईलाज थैरेपी दी जा रही है साथ ही आगे किस तरह इसे करना है यह भी विशेषज्ञ चिकित्सा द्वारा बताया जा रहा है । शिविर को लेकर नगर में काफी उत्साह देखा जा रहा है। और बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं वही हमने शिविर का रजिस्ट्रेशन फीस मात्र् 100/-रू रखा है ताकि लोग इसका अधिक से अधिक फायदा उठा सके।लोगों की सुविधा के लिए हमने नंबर 7976684915 भी दिया है जिसपर संपर्क कर सकते हैं। समाज का एक मात्र उद्देश्य सभी समाज के लोग स्वस्थ रहे खुशहाल रहे और रोगमुक्त रहे जिसको लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने इस शिविर का आयोजन किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads