AMARSTAMBH

बाल अधिकारों पर विशेष फोकस के साथ एस-ओ-एस चिल्ड्रन विलेज जयपुर में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न।

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय की ओर से एस-ओ-एस चिल्ड्रन विलेज, जयपुर में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राधिकरण की सचिव पल्लवी शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। शिविर में पैनल अधिवक्ता सोहन बिश्नोई एवं पीएलबी रणवीर सिंह तंवर ने बच्चों से संवाद कर बाल विवाह, बाल श्रम, शिक्षा का महत्व, बच्चों के कानूनी अधिकारों तथा रचनात्मक अभिव्यक्ति के अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक हिमांशु त्रिवेदी एवं बेला शर्मा ने बच्चों की शिक्षा, आवास, भोजन, खेलकूद एवं स्वरोजगार से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान के कई बच्चे कॉलेज में अध्ययनरत हैं और कुछ बच्चे सरकारी व निजी क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विधि महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और संस्थान का अवलोकन किया। इस जागरूकता शिविर ने बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानून के प्रति सजग करना और उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए सक्षम बनाना रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads