AMARSTAMBH

बाल रोग अकादमी कानपुर द्वारा पीडियाट्रिक्स ऑफिस इमरजेंसी मेडिसिन कार्यशाला संपन्न

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ). 30 मार्च 2024: इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के प्रेसिडेंशियल एक्शन प्लान के अंतर्गत पीडियाट्रिक्स ऑफिस इमरजेंसी मेडिसिन कार्यशाला का आयोजन हर्ष नगर के होटल में किया गया। इस कार्यशाला का संचालन बाल रोग अकादमी कानपुर की अध्यक्ष डॉ. रोली श्रीवास्तव एवं सचिव डॉ. अमितेश यादव ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुनील तनेजा, डॉ. रश्मि कपूर एवं डॉ. शैलेन्द्र गौतम रहे। इस कार्यशाला में देशभर से प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए। नोएडा से आए विशेषज्ञ डॉ. अजीत सक्सेना, डॉ. अंकुर चावला एवं डॉ. विनीत त्यागी ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए एवं चिकित्सकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
डॉ. अजीत सक्सेना ने नेत्र, ईएनटी एवं ओरल प्रोसीजर्स पर चर्चा की, जिनका प्रबंधन ओपीडी में ही संभव है, जिससे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता न पड़े।
डॉ. अंकुर चावला ने जनन-मूत्र प्रणाली एवं जठरांत्र प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला।
डॉ. विनीत त्यागी ने घाव प्रबंधन एवं हाथ-पैर की इमरजेसी प्रक्रियाओं पर जानकारी दी।
इस कार्यशाला में डॉ. प्रदीप मट्टू, डॉ. अनुराग भारती, डॉ. योगेश टंडन, डॉ. वी. एन. त्रिपाठी, डॉ. ओ. पी. पाठक, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. अम्बरीश, डॉ. सविता रस्तोगी, डॉ. के. के. डोकानिया सहित कुल 65 चिकित्सकों ने सहभागिता की। सभी प्रतिभागियों को ओपीडी में आवश्यक आपातकालीन प्रक्रियाओं पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल रोग विशेषज्ञों को इमरजेसी प्रक्रियाओं में दक्ष बनाना एवं मरीजों के त्वरित और प्रभावी उपचार को सुनिश्चित करना था। प्रतिभागियों ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में इस तरह के और अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
बाल रोग अकादमी, कानपुर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों, विशेषज्ञों एवं आयोजकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads