AMARSTAMBH

बिजली विभाग ने मार्टिनगंज विधुत उपकेंद्र पुष्पनगर में चलाया चेकिंग अभियान एक पर हुआ मुकदमा 14 कनेक्शन काटे 1.37 लाख की हुई बकाया वसूली

आजमगढ़ / बिजली विभाग ने उपखण्ड मार्टीनगंज क्षेत्र के विधुत उपकेंद्र पुष्पनगर के पुष्पनगर गांव में सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसमें 1 लोगों पर एफआईआर की गई एवम बकाए पर 14 कनेक्शन काटे गये ा उक्त चेकिंग के अभियान में अधिशाषी अभियंता समेत एसडीओ , जेई, एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। करीब 1. 37 लाख की हुई बकाया वसूली और 8 लाख बकाए पर करीब 14 घरों की काटी गयी बिजली। बिजली विभाग के अभियान से क्षेत्र में हड़कंप। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर आज दिनांक 13 .06.2025 को क्षेत्र में आज बिजली विभाग ने बृहद चेकिंग अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन के०के० वर्मा के नेतृत्व में पुष्पनगर उपकेंद्र के टाउन फीडर के दर्जनों मुहल्लों में आज बिजली विभाग की टीमों ने समय 10 .00 बजे से 0 1 .00 बजे तक लगातार चेकिंग किया जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। 60 की बिजली चेकिंग में करीब 1 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अतिरिक्त करीब 14 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी जिनके ऊपर लगभग 08 लाख का बिजली बिल बकाया था । चेकिंग के दौरान करीब ₹ 1. 37 लाख के बकाये की वसूली भी की गयी। एवम 16 उमभोक्ताओ के भार में वृद्धि की गयी । बिजली विभाग के एक्सईएन के०के० वर्मा ने बताया कि आज फूलपुर खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। चेकिंग में वह खुद भी शामिल रहे । आगे भी प्रतिदिन मॉर्निंग रेड एवं मेगा ड्राइव अभियान चलाकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर शिकंजा कसा जाएगा उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे । उन्होंने बताया कि आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिल भी ठीक किए जा रहे है मई में लगभग 2344 उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए गए है एवं गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों पर कार्यवाही की जाएगी सभी उपभोक्ताओं को सही बिल एवं समय पर बिल देने हेतु दृढ़संकल्पित होकर प्रयास किए जा रहे हैं। के०के० वर्मा अधिशाषी अभियंता विधुत वितरण खण्ड चतुर्थ फूलपुर आजमगढ़ ।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads