महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के निर्देशन में अनारण हेतु शेष अभियोगो में वांछित/इनामियाँ अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह,अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर के निर्देशन पर बिठूर प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा व शांति न्याय व्यवस्था भंग करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शोभित पुत्र सुनील, देव कुमार पुत्र मनोज, आशीष पुत्र फूलचन्द्र, विजय कुमार पुत्र शिवरतन, अजय कुमार पुत्र शिवरतन, बिरजू पुत्र स्व देवीदीन बताया हैं। पकड़े गये अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यावाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरूण कुमार सिंह, विपिन ओझा, सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल भोले नाथ शामिल रहे।