मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संकल्प
महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ) । “एक उम्मीद” जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावाधान में राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देशन और कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष पवन चौहान के नेतृत्व में आज बिठूर ब्रह्मावर्त घाट पर मां गंगा स्वच्छता अभियान सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। साथ में बिठूर गंगा सुरक्षा दल के पदाधिकारी शामिल रहे। इस अवसर पर एक उम्मीद परिवार के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घाट की सफाई कर मां गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया और श्रद्धालुओं से भी अपील की कि घाटों को स्वच्छ रखने में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
लता कश्यप (अध्यक्ष कल्याणपुर वि०स०) ने कहा कि मां गंगा हमारी आस्था की धारा हैं, जिनकी पवित्रता हम सभी की जिम्मेदारी है। जिलाध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि घाटों पर साफ़-सफाई बनी रहे और लोग स्वयं जागरूक रहें। जिला मीडिया प्रभारी आर्यन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव एवं जिलाध्यक्ष पवन चौहान द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान को डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जाएगा, ताकि हर नागरिक इस मुहिम से जुड़े और गंगा घाटों की सफाई के प्रति जागरूक बने।इस अवसर पर पवन चौहान (जिलाध्यक्ष का० ग्रा०) एक उम्मीद बच्चा तिवारी उर्फ जय नारायण (अध्यक्ष) गंगा सुरक्षा दल उमेश भार्गव (प्रभारी) कानपुर नगर एक उम्मीद विवेक पांडे (जिला सचिव का० ग्रा०) आर्यन शर्मा (मीडिया प्रभारी का० ग्रा०) विजय कश्यप (जिला सचिव का० ग्रा०) युनुस खान (जिला सचिव का० ग्रा०) अरुणा कश्यप (जिला सचिव का० ग्रा०)जितेंद्र सिंह (सदस्य का० ग्रा०) राहुल दुबे (सदस्य का० ग्रा०)लता कश्यप कल्याणपुर (वि०स० अध्यक्ष) पुलकित मिश्रा (बिठूर वि०स० अध्यक्ष) संजीव शुक्ला (वरि० उपाध्यक्ष कल्याणपुर वि०स०) राहुल वर्मा (उपाध्यक्ष कल्याणपुर वि०स०) रवि कुमार (मंत्री कल्याणपुर वि०स०) अभिषेक चौरसिया (मंत्री कल्याणपुर वि०स०) शिवजल ( सचिव कल्याणपुर वि०स०)राजू दीक्षित उर्फ बाबा, लाल बहादुर,शुभम, विकास,गौरव तिवारी एवं एक उम्मीद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, श्रद्धालु और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे और सभी ने मां गंगा की निर्मलता के लिए मिलकर संकल्प लिया।

