
मुकेश कुमार
कानपुर नगर (अमर स्तंभ). एसीएमओ डॉ. रमित रस्तोगी कि नेतृत्व में देर शाम तक सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालो में चली छापेमारी
आपको बता दें कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे हैं। वही सीएमओ कानपुर डॉ.नेमी के नेतृत्व में बिल्हौर सीएचसी पीएचसी एवं निजी नर्सिंग होम में छापेमारी ही गई वही सरकारी अस्पताल में औचक निरिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया।साथ ही उनका वेतन भी रोकने के निर्देश दिए गए। बिल्हौर सीएचसी पीएचसी में साफ सफाई का विशेष ध्यान भी रखने को कहा गया।
प्राइवेट अस्पतालों मे भी की छापेमारी कर नोटिस देकर नर्सिंग होम संचालक को सीएमओ कार्यालय तलब किया गया
जिनमें कानपुर आई सेंटर बिल्हौर, बिल्हौर चिल्ड्रन हॉस्पिटल, एस.के हॉस्पिटल ककवन रोड , एम . एस हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर सेंटर मकनपुर , निकुंज हॉस्पिटल उत्तरीपुरा बिल्हौर के साथ ही कल्याणपुर के चंद्रा नर्सिंग होम के संचालक को नोटिस दी गई। एवं अवैध रूप से संचालित अपंजीकृत हॉस्पिटल को एसीएमओ डॉक्टर रमित रस्तोगी के नेतृत्व में संचालकों को नर्सिंग होम तत्काल रुप से बंद करने के आदेश भी दिए गए।