AMARSTAMBH

बी0 पैक्स0 लि0 नर्वे मे हर्षोल्लाह से मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

संदीप यादव मार्टिनगंज आजमगढ़(अमर स्तम्भ)/जिले के मार्टिनगंज तहसील के अंतर्गत बी0 पैक्स0 नर्वे मे दस साल के बाद उर्वरक वितरण हुआ जिससे किसानो मे खुशी की लहर देखने को मिली जिलाधिकारी महोदय नवनीत सिंह चहल व हृदय राम (DR) अजय कुमार(AR) के द्वारा नर्वे क्रय केंद्र उनके द्वारा बनाया गया जिसमें किसानों को काफी मात्रा मे लाभ मिला जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि बजरंग बहादुर सिंह (डी0 सी0 अफ0 डायरेक्टर) सचिव राजन सिंह, सभापति रामजनम सिंह, और क्षेत्र के सम्मानित लोग, त्रिवेणी सिंह, प्रहलाद सिंह, अंगद सिंह, मान बहादुर सिंह, दरोगा सिंह, आलोक सिंह, आशुतोष सिंह, प्रदम सिंह, शिवम सिंह, बुझारत सिंह, रमेश सिंह, और क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads