AMARSTAMBH

ब्रेक पैराशूट सुखोई-30 के एक्सपोर्ट आर्डर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

पप्पू यादव (सह सम्पादक) 

कानपुर (अमर स्तम्भ)। ग्लाइडर्स इण्डिया लिमिटेड (जीआईएल) की इकाई आयुध पैराशूट निर्माणी (ओपीएफ) द्वारा निर्मित ब्रेक पैराशूट फार सुखोई-30 के एक्सपोर्ट आर्डर को आज जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम.सी. बालासुब्रमणियम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

नैपियर रोड, कैण्ट स्थित ओपीएफ परिसर में आयोजित समारोह के दौरान जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम.सी. बालासुब्रमणियम तथा ओपीएफ के अस्थायी प्रभारी अधिकारी (ओआईटीसी) एस. बनर्जी ने विधिवत् पूजन किया और तत्पश्चात् हरी झण्डी दिखाकर ट्रक को रवाना किया गया। 

इस अवसर पर जीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम.सी. बालासुब्रमणियम ने कहा कि संगठन के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों एवं दक्ष कर्मचारियों के कुशल प्रदर्शन के बल पर ही हम निरन्तर नई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं। यह ओपीएफ की उच्च कार्यसंस्कृति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि संगठन को मिले सभी उत्पादन लक्ष्यों को समय से तथा पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने को लेकर टीम ओपीएफ हमेशा से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संयुक्त महाप्रबंधक के.एस. चरक, रामज्ञान सिंह व के.के. टोप्पो, कार्य प्रबंधक रूपेश कुमार, कार्य प्रबंधक ओमेश सिन्हा,अमर दीप कुमार व प्रियम् सिंह, सहायक कार्य प्रबंधक प्रवीन चंद्रा समेत विभिन्न यूनियनों एवं एसोसिएशनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण आदि भी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads