
अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी
आंवला/बरेली ——–ब्लॉक आलमपुर जफराबाद के प्रधान संघ ने प्राथमिक विद्यालय ब उच्च प्राथमिक विद्यालयो के एक दूसरे विद्यालयों में विलय करे जाने के विरोध में खण्ड विकासधिकारी आलमपुर जफराबाद को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें प्रधान संघ ने कहा कि अगर विद्यालयों को विलय किया गया तो छोटे गरीब बच्चों की पढ़ाई का संकट खड़ा हो जाएगा और बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे , बच्चे गांव के स्कूल में पढ़ने जाते है लेकिन छोटे बच्चे दूरदराज के विद्यालयों में 1 किलोमीटर 2 किलोमीटर नहीं पहुंचेंगे ब्लॉक आलमपुर जफराबाद के ग्राम पंचायत के प्रधान आदेश यादव ने कहा कि हम सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों का मा मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है बह अपने इस आदेश पर पुनर्विचार करने की कृपा करे जिससे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित न रहना पड़े गांव स्तर पर विद्यालय होना अति आवश्यक है जिसमें गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को पड़ते देख गर्भ महसूस करता है कि हमारा बच्चा भी पड़ रहा है । इस लिए मा मुख्यमंत्री जी जनहित में अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे