पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। रामपुर गाव में पूर्वप्रधान, गंगा वैराज राम दास व क्षेत्रीय जनता के सहयोग से भगवती जागरण के साथ विशाल भंडारे का आयोजन मां भुवनेश्वरी मन्दिर परिसर में किया गया। मिश्रीलाल ने माँ भुवनेश्वरी की महिमा का बखान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान रामदास किशन लाल रामचन्दर मिश्रीलाल राजेन्द्र कश्यप घनश्याम ववलू जितेंद्र संतोष नन्दू तिवारी जी विजय दीपू राजनवर्मा मिन्टू आदि मौजूद रहे। अंकिता शर्मा ने किया माता का अद्भुत श्रृंगार व माँ प्रेमा जागरण पार्टी उन्नाव द्वारा माँ के जागरण की शानदार प्रस्तुति की गई। भंडारे में लगभग दो हजार लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
Post Views: 56