AMARSTAMBH

भमोरा पुलिस ने 24 घंटा में चोर सहित चोरी की मोटरसाइकिल की बरामद

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी

भमौरा/ बरेली—— थाना भमोरा पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार किया , कब्जे से चोरी गयी मोटरसाइकिल व एक तमंचा ,एक कारतूस जिन्दा बरामद किया।
वादी महेश कश्यप पुत्र स्वर्गीय रामस्वरूप निवासी ग्राम वनारा ने थाना भमोरा को दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल थाना भमोरा में अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसका 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त राजकमल पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम कुण्डरिया फैजुल्लापुर थाना अलीगंज जनपद बरेली को मय चोरी की गयी मोटरसाइकिल को ग्राम सिरसा बिछुरायां को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के साथ उक्त घटना में शामिल उसका साथी रामभरोसे पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम कमालपुर थाना अलीगंज मौके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक इन्द्र, कांस्टेबल दीपक कुमार , अनिल कुमार मौजूद थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads