AMARSTAMBH

भरुवाडीह के सरपंच नरेंद्र कश्यप ने पंचों एवं ग्रामीणों के साथ निकाली विजय रैली

बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

23 फरवरी को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान एवं मतगणना के बाद जीत हासिल किए सरपंचो में खुशी की झलक देखी गई वही उनके समर्थक आतिशबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाते नजर आए। जीत हासिल करने के बाद विजय रैली गांव-गांव में निर्वाचित सरपंचों के द्वारा डीजे धूमाल करमा के साथ निकाली जा रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत भरुवाडीह में निर्वाचित सरपंच नरेंद्र कश्यप ने निर्वाचित पंचों समर्थको एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विजय रैली निकाली गई।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरवाड़ीह के नरेंद्र कश्यप जो पूर्व में कुर्मी समाज के राज्य प्रधान का दो बार दायित्व संभाल चुके थे ने धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद महाशिवरात्रि की पावन बेला पर 26 फरवरी को निर्वाचित पंचों समर्थकों एवं बड़ी तादाद में पहुंचे ग्रामीणों की उपस्थिति में विजय रैली करमा नृत्य के साथ निकाली गई। विजय रैली का शुरुआत गांव के महामाया मंदिर एवं ठाकुर देव महाराज की पूजा अर्चना के साथ की गई। उसके बाद गांव के प्रत्येक घरों में जा जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। वही नरेंद्र कश्यप के नाम से गांव में मशहूर निर्वाचित सरपंच का मतदाताओं के द्वारा फूल माला गुलाल लगाकर एवं आरती उतार कर स्वागत किया एवं जीत की बधाई दी गई। करमा नृत्य के साथ निकले विजय रैली में निर्वाचित सरपंच के समर्थक नाचते झूमते नजर आए। दोपहर से निकली विजय रैली देर शाम तक चली। रैली समापन के बाद पूरे गांव को महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारा कराकर खीर पुड़ी चावल दाल सब्जी के रूप में प्रसाद ग्रहण कराया गया। इसी तरह निर्वाचित सरपंचों में ग्राम पंचायत चिरपोटा से सुशीला प्रदीप बंजारे कारी से डॉक्टर गीता रजक तिल्दा कारी से शकुंतला राजेश घृतलहरे पैंजनी से लुकेश्वर वर्मा बरदा से देवकुमारी दुकालू बंजारे गबौद से सजनी धनेश गिरी धाराशिव से सम्मे बाई केशव पटेल कोहरौद से दुकलहा राम ध्रुव निर्वाचित हुए हैं जीत के पश्चात नरेंद्र कश्यप से संपर्क करने के पश्चात जानकारी दिया गया कि गांव में मूलभूत समस्या पर जल स्वास्थ्य शिक्षा आवागमन को प्राथमिकता के तौर पर पूर्ण की जाएगी विजय जुलूस यात्रा के दौरान भोजराम यादव लेख राम साहू रामजी वर्मा गेंद राम साहू पीला राम साहू रतिराम साहू शत्रुघ्न साहू पुनीत राम साहूरूपेश कश्यप भीषम कश्यप राजकुमार वर्मा देवराज कश्यप संतोष कश्यप अशोक साहू कृष्णा वर्मा परस कश्यप आत्मा राम यदु भवसिंह जांगड़े अश्वनी पुनाराम भारद्वाज मनोज भारद्वाज पीलाराम यदु राजा यदु सुखनंदन ध्रुव बंटी ध्रुव भगवानी ध्रुव गेंदराम साहू अदल गंगाराम पूर्णिमा संतोषी द्रोपदी राधा कश्यप भोलेश्वर वर्मा धनेश्वर वर्मा राजवंतीन सहित भारी तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads