AMARSTAMBH

भव्य रैली के साथ मनाया गया भारतीय सीए संस्थान का 77वां स्थापना दिवस, रक्तदान शिविर आयोजित

जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक दैनिक अमर स्तम्भ

जयपुर, 1 जुलाई। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) की जयपुर शाखा द्वारा मंगलवार को झलाना डूंगरी स्थित कार्यालय में संस्थान का 77वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सीए सदस्य और छात्र शामिल हुए। रैली के उपरांत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 1107 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें ब्लड शुगर, बीपी और ईसीजी की जांच की गई। संस्थान के अध्यक्ष सीए विकास यादव और सचिव यश गुप्ता ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का कार्य करते हैं। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सतीश कुमार गुप्ता और रोहित रूवाटिया ने भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन का भी आयोजन हुआ, जिसमें फोटोग्राफी, स्केच, पेंटिंग और क्राफ्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सीए के छात्र सुयश गर्ग, निलभ गोयल, नेहा चावला, नवीन तंवर सहित कई छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। इस तरह संस्थान ने न केवल अपने स्थापना दिवस को सार्थक रूप दिया, बल्कि समाज सेवा और युवाओं की रचनात्मक प्रतिभा को भी मंच प्रदान किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads