AMARSTAMBH

भाई की जमीन पर अपने पति व बेटों के साथ कब्जा करने पहुंची बहन

पप्पू यादव (सह सम्पादक)

नवाबगंज (अमर स्तम्भ)। कानपुर के ज्योरा कटरी निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि वह अपने बच्चों की शिक्षा हेतु दो बेटों व एक बेटी के साथ उन्नाव में रहती है। इसी लिए यहां ताला डाल कर चली गई थी। यहां उसका जरूरी सामान और अन्य घरेलू चीजें रखी है। जिसको देखने के लिए वह आए दिन अपने घर ज्योरा आया जाया करती थी। बुधवार को जब पुष्पा अपने घर ज्योरा पहुंची तो देखा कि उसके घर के सामने खाली पड़े उसके एक प्लाट का ताला टूटा हुआ था जो पहले लगा था जहां उसकी नंद प्रेम कुमारी अपने पति रवि उर्फ लाला व अपने बेटे शिवम् को लेकर उनके प्लाट पर निर्माण करा रहे थे। ये सब देखकर पुष्पा के होश उड़ गए। जब पुष्पा ने उन लोगों से पूछा कि हमारे प्लाट पर काम क्यों करा रहे हो तुम लोग तो वो लोग सब मारपीट पर आमदा हो गए। और गाली बकते हुए शिवम् कहने लगा कि ये प्लाट अब हमारा है। इस पर अब हमने कब्जा कर लिया है। अब दोबारा कभी यहां आई तो जान से मार देंगे। भाग जाओ अब यहां से जिस पर पुष्पा ने तत्काल 1076 पर काल करके पुलिस सहायता ली और मौके पर पहुंची 112 के पीआरबी सिपाहियों की मदद से हो रहे अवैध कब्जे को रुकवा दिया। पुष्पा ने कोतवाली नवाबगंज पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक को लिखित में सूचना दी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर पुष्पा को लौटा दिया। पहले भी कई बार कर कर चुकी है बहन प्रेम कुमारी कब्जे का प्रयास।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads