AMARSTAMBH

भाजपाइयों ने आंबेडकर पार्क पर चलाया स्वच्छता अभियान,

अमित कुमार, ब्यूरोचीफ

कासगंज ( अमर स्तम्भ ) ! बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती से पूर्व रविवार को भाजपाइयों ने कासगंज शहर के सोरों गेट स्थित आंबेडकर पार्क पर स्वच्छता अभियान चलाया, सुबह आठ बजे सभी भाजपाई पार्क पर एकत्रित हुए, यहां उन्होंने पार्क में झाड़ू लगाया, धुलाई कार्य किया, बाबा साहब की प्रतिमा की धुलाई की, पार्क परिसर में पड़ी गंदगी को भी बाहर निकाला, इस दौरान, निवर्तमान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह राणा, राजवीर सिंह भल्ला, सुरेश माहेश्वरी, शिवकुमार भारद्वाज, डॉ. बीडी राणा, शिवप्रताप सिंह सोलंकी, रामनिवास राजपूत, शरद गुप्ता, अनुरोध प्रताप सिंह, उत्तम चंद्र पाथरे, डॉ. खूब सिंह, अजय तिवारी, रूप किशोर कुशवाहा, डॉ. अजय सिंह वर्मा, नगर अध्यक्ष,, मयंक अग्रवाल, रंजीत प्रधान, विकास अवस्थी, संजय मूना, श्यामू यादव, सुमित कुमार, दिनेश भास्कर, हरि सिंह बघेल, आलोक कुलश्रेष्ठ, हरि सिंह, अरविंद पांडे, अमित गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, कृपा शंकर गोला, गुरु दयाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित मौजूद रहे !

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads