
ब्यूरो रिपोर्ट सुभाष यादव
हाथरस /सिकंदराराऊ आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत की सिकंदरा राऊ की टीम दिनांक ८अप्रेल २०२५को किसानों की आवाज अन्तर्राष्ट्रीय किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी से मिलने अपनी टीम के साथ सिसौली जा रहे थे परन्तु हापुड़ पहुंच कर मालूम हुआ कि चौधरी साहब सिसौली से बाहर निकल चुके हैं। चौधरी साहब से सम्पर्क किया तो बताया कि वह गाजियाबाद होकर किसी कार्य क्रम में गोवर्धन मथुरा जा रहे हैं अतः गाजियाबाद मिलेंगे। चौधरी साहब के कहने पर गाजियाबाद पहुंचे और टिकैत साहब से मिलकर बार्ता हुई। बाद में टिकैत साहब के साथ ही गोवर्धन कार्य क्रम में उपस्थित रहे । सत्यदेव पाठक जिला अध्यक्ष हाथरस।
Post Views: 41