AMARSTAMBH

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने कई वर्षों से चल रहे आपसी विवाद को आज निपटा कर दोनों परिवारो को किया एक

समाचार अलीगढ़ मंडल( ब्यूरो रिपोर्ट सुभाष यादव)आज दिनांक 24.03.2025 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रचार मंत्री श्री राकेश यादव और अन्य कई किसान नेताओं ने कई वर्षों से चल रहे आपसी विवाद को निपटा दिया और विवादित दोनों परिवारो को एक साथ बिठा कर सुलह नामा कर दिया है ये मामला जनपद अलीगढ़ की अतरौली तहसील के ग्राम भमोरी में चाचा – भतीजे में निर्माण कार्य को लेकर कई वर्षों से आपसी बटवारा का झगड़ा चल रहा था उनके बुलाए जाने पर वहां उपस्थित होकर व गांव के सम्मानित बुजुर्गों को साथ बैठा कर मामले को सुलझाया। उसके बाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिंदाबाद के नारे लगे और जय जवान जय किसान के नारों से पंचायत गूंज उठी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads