AMARSTAMBH

भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन द्वारा अहम मुद्दों को लेकर बैठक

मुकेश कुमार

कानपुर (अमर स्तम्भ)। भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन कार्यकारिणी सभा का आयोजन प्रधान कार्यालय 4 ब्लॉक 47 शिव कटरा जी.टी रोड कानपुर में किया गया जिसमें भारतीय खाद्य निगम के 89 डिपो की प्रतिनिधियों ने भाग लिया सभी प्रतिनिधियों ने मुख्य एजेंडा- पिछली बैठक की कार्रवाई, यूनियन की कार्यकारिणी के दो वर्षीय अधिवेशन सभा की तिथि समय तथा स्थान पर विचार, यूनियन की कार्यकारिणी विचार, पर बोलते हुए अपने विचार रखें उसके उपरांत संगठन के महामंत्री श्री तारिणी कुमार पासवान जी ने विगत वर्षों में की गई कार्य और उपलब्धियां पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला साथ ही सरकार द्वारा श्रमिकों के विरुद्ध लाई गई नीतियों की पुरजोर विरोध किये इसके साथ  अपनी अधिकार की सुरक्षा के लिए सभी श्रमिकों को एकजुट रहने की सलाह दिए l इसके साथ प्रतिनिधि सभा के सभी सम्मानित प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर अपने नेतृत्व पर विश्वास प्रकट किया इस प्रतिनिधि सभा में मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष निजामुद्दीन उर्फ मंटू जी, कैलाश पासवान, योगेश ठाकुर, एस एम जैदी रमाशंकर,सियाराम सिंह,सियाराम पासवान, विनोद पासवान, सुयेंद्र पासवान, रमेश पासवान, रामजतन पासवान, दयानंद पासवान, रामस्वरात पासवान, सहदेव पासवान, मदन पासवान, रामरतन पासवान, कमलl पासवान, सियाराम सिंह, सुधीर सिंह, बदहन पासवान, जितेश पासवान, हीरा सिंह, कृष्णा पासवान, रामकुमार पासवान, जुगल पासवान, जोगिंदर पासवान, दिनेश पासवान, उपेंद्र पासवान, गणेश ठाकुर, जगन्नाथ साहू, मदन पासवान,सोमेंद्र पासवान, भोला पासवान, रहे तारिणी कुमार पासवान, महामंत्री भारतीय खाद्य श्रमिक संगठन वह राष्ट्रीय संगठन मंत्री हिंद मजदूर सभा l

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads