
मुकेश कुमार
- – मुख्य अतिथि विमला ग्रुप के चैयरमैन फैमिली हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अजीत सचान का कमेटी ने स्वागत किया,
कानपुर ( अमर स्तम्भ )! विधनू ब्लॉक के अंतर्गत मझावन चौकी एरिया में आने वाला भारू गांव जहां पर रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा निकालकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, खागल देवी माँ का ज्वारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का गांव वालों ने लुफ्त उठाया, बिधनू ब्लॉक के अंतर्गत आता है भारू गांव प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष गांव में, खागल देवी माँ , का जवारा भक्तों ने निकाला और सांस्कृतिक का शांतिपूर्वक कार्यक्रम करने में पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय चौकी प्रभारी का विशेष योगदान रहा ! मौके पर रामनवमी कमेटी में पदाधिकारी डॉ. रवि निषाद, डॉ. सतीश निषाद, डॉ. विजय, जगदीश कोटेदार, राम प्रताप, रवि शंकर, डॉ. रोहित पाल, एवं आयुष हॉस्पिटल के संचालक डॉ.यादव , सहित तमाम लोग मौजूद रहे !
Post Views: 69