महेश प्रताप सिंह (डिजिटल हेड) यूपी
दिनांक: 14 जून 2025 को ग्राम पंचायत भौती प्रतापपुर, कानपुर ग्रामीण कार्यालय में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भौती प्रतापुर में संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के निर्देश और जिलाध्यक्ष का० ग्रा० पवन चौहान के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव का० ग्रा० एवं ग्राम पंचायत प्रभारी एक उम्मीद विजय कश्यप द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत भौती क्षेत्र और ग्राम पंचायत सुरार में नए पदाधिकारियो को मनोनीत किया गया। उन्हें संगठन की ओर से माल्यार्पण कर एवं मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए विधिवत सदस्यता दी गई। इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिसमें सागर सिंह को (सचिव वि०स० बिठूर) विवेक गौतम (ग्राम पंचायत सुरार अध्यक्ष) रितिक कश्यप (ग्रा०पं० पनका बहादुर नगर अध्यक्ष)देवराज सिंह को (ग्रा०पं० भौती प्रतापपुर अध्यक्ष) पद का दायित्व दिया गया,इसी के साथ ग्राम पंचायत भौती में राहुल कुमार (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) अमित ( उपाध्यक्ष), गौरव सिंह (महासचिव) शिवा (महामंत्री) को पद का पत्र देने के साथ एक उम्मीद परिवार में शामिल किया गया
बैठक में मुख्य रूप से विवेक पांडेय(जिला सचिव का० ग्रा०), उमेश भार्गव (वरिष्ठ समाजसेवी), आर्यन शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी), अमन मिश्रा (कार्यालय प्रभारी), विशाल ठाकुर, शिव कटियार, अंकित कटियार,राजा, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे
बैठक में संगठन की नीतियों पर चर्चा हुई तथा यह संकल्प लिया गया कि संगठन द्वारा समाजसेवा, शिक्षा व जागरूकता के कार्य लगातार गांव-गांव तक पहुँचाए जाएँगे।
