
भागवत दीवान
कोरबा-: कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम लोतलोता निवासी केवल यादव के पुत्र रविंद्र यादव अपने दोस्त के साथ हसदेव नदी के किनारे कीर्तन बाड़ी के पास मछली मारने गया था सुबह लगभग 4:00 बजे तक दोनों दोस्त मछली मारते रहे इसी दौरान दूसरा दोस्त घर जाने की बात कह कर चला गया रविंद्र अकेले मछली मारने के लिए कीर्तन बाड़ी के पास हसदेव नदी के किनारे रुका हुआ था सुबह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तब पता चला कि रविंद्र नदी किनारे मछली मारने के लिए रुका था जब परिजन नदी किनारे जाकर देखें तो उसकी चाबी लगा हुआ मोटरसाइकिल मिला रविंद्र यादव वहां से गायब था इसकी सूचना परिजन पुलिस को दे दी है जिस पर पुलिस रविंद्र यादव की पता तलाश में जुट गई है
Post Views: 23