
अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी
आंवला/बरेली ——-सीएचसी मझगवां पर संचारी अभियान का उद्घाटन आज ब्लॉक प्रमुख मझगवां माननीय श्री यशवन्त सिंह ने हरी झंडी दिखा कर किया। ये अभियान 1 जुलाई से शुरू हो कर 31 जुलाई तक चलेगा इस अभियान में ग्राम प्रधान द्वारा साफ सफाई एंड एंटी लार्वा स्प्रे करवाया जाएगा जिससे मच्छरों से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के साथ साथ दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा जिसमे आशा द्वारा घर घर दस्तक दे कर घर में दिमागी बुखार, हाथी पावं, सुन्नपन, टीबी जैसे लक्षणों, कुपोषित बच्चों की सूची बनाएगी, और 5 साल तक के परिवारों को ORS निशुल्क वितरित करेंगी। अगर किसी घर में दस्त से ग्रसित बच्चों को ORS और जिंक देकर उन्हें सरकारी अस्पताल में 108 एंबुलेंस से भेजने का कार्य करेंगी। उद्घाटन में मौजूद रहे मझगवां ब्लॉक प्रमुख यशवंत सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील गुप्ता, एडीओ पंचायत , BCPM हेमलता, रिफाकत अली,
सीएमफैलो मृदुल वाजपेई, एएनएम नम्रता सिद्धार्थ, दृष्टि,ए कमलेश मिश्रा, सरिता,मिथलेश, नीलम यादव,नीलम कश्यप,
शहानूर, जका, उपासना, अंजलि अंकिता, दौपती,सितारा, पूजा, गार्गी, संतोष, शांति आदि लोग उपस्थित रहे