एमसीबी/ मनेन्द्रगढ़ -भारत संचार निगम लिमिटेड की लचर सेवाएं एक बार फिर चर्चा में हैं। वार्ड क्रमांक 09 गुरुद्वारा क्षेत्र में बीएसएनएल टॉवर लंबे समय से बंद पड़ा है, जिसके कारण लगातार 10–15 दिनों से नेटवर्क पूरी तरह बाधित है। इस संबंध में क्षेत्र निवासी एवं बीएसएनएल के 35 वर्षों से सतत उपभोक्ता दिनेश्वर मिश्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, को एक लिखित आवेदन सौंपा गया है। शिकायत में बताया गया है कि उपभोक्ता के नाम से मोबाइल नंबर 9424257737 और पत्नी के नाम से 7587067915 बीएसएनएल के अंतर्गत पंजीकृत हैं। उपभोक्ता का कहना है कि “इन नंबरों का उपयोग बैंकिंग, सरकारी कार्यों और निजी व्यवसाय से जुड़ी कई आवश्यक सेवाओं में होता है। नेटवर्क बाधित रहने से कार्यों में बाधा, आर्थिक नुकसान और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड क्रमांक 09 गुरुद्वारा के पास स्थित बीएसएनएल टॉवर में तकनीकी खराबी होने की सूचना स्थानीय कर्मचारी ने दी थी, परंतु कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। कुछ समय के लिए जब नेटवर्क आया भी, तो केवल 8-10 घंटे ही चला और फिर पुनः 14 मई से नेटवर्क पूरी तरह बंद है शिकायत में लिखा गया। दिनेश्वर मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को प्राइवेट कंपनियों की ओर मजबूर किया जा सके। उन्होंने अपने आवेदन में यह मांग की है कि शीघ्र टॉवर सुधार कार्य किया जाए, अन्यथा वे विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे। यह मामला बीएसएनएल की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है और जरूरत है कि संबंधित अधिकारी तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
उपकार केसरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट
