AMARSTAMBH

मरहूम मुश्ताक सोलंकी की जन सेवाओं से युवा पीढ़ी मंथन कर पीडीए को मजबूत 

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ) । सोमवार समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व विधायक का पूर्ण दायित्व निभाकर समाजवाद के विचारक जनता के जनप्रिय गरीबों के रहनुमा मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी की पुण्यतिथि पर आज सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में पीडीए कार्यकर्ताओं की परिचर्चा गोष्टी सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट परेड में दिन में 4:00 बजे आरंभ हुई!परिचर्चा गोष्ठी का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया

परिचर्चा गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,विधायक  नसीम सोलंकी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर,दीपक खोटे,शादाब आलम,वरुण जायसवाल,आसिफ कादरी,मुमताज मंसूरी,पार्षद लियाकत अली,अल्तमश सिद्दीकी,तौफीक शीबू,साकिब मिसवाह,इमरान शानू,जीतू कैथल,मोहम्मद अहमद गुड्डू,इकबाल खान,मेहताब,प्रेम कुमार,शिव कुमार बाल्मिक,सौरभ सिंह,इशरत इराकी,प्रवीण मिश्रा,अकबर आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads