AMARSTAMBH

महाकुंभ व्यवस्था की सिर्फ वीआईपी लोगों ने की तारीफ आम जनता गंगा या यमुना में नहाकर रोती बिलखती नजर आई – शिवमंगल सिंह

महेश प्रताप सिंह (सम्पादक)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। देश एवं समाज के लिए अपना तन मन धन समर्पित कर समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने के साथ-साथ समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं समाज के पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु 2011 से संघर्षरत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने महाकुंभ के पावन पर्व पर संगम तट सहित आसपास भारी संख्या में हुई जनहानि पर चिंता एवं नाराजगी जताते हुए कहा कि 12 साल में आने वाले महाकुंभ को सरकार ने 144 साल बाद आए अद्भुत महाकुंभ का प्रचार कर आम जनता को प्रयागराज संगम पहुंचाने हेतु उकसाया, जिसके कारण वहां इतनी भीड़ इकट्ठी हो गई जिसकी सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने उचित व्यवस्था नहीं की थी जिस कारण मौनी अमावस्या को इतनी बड़ी घटना घटी जिनमें तमाम देशवासियों की जान चली गई व आने-जाने व अन्य जगहों पर घटी घटनाओं में भी बहुत बड़े पैमाने पर जनहानि हुई साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भारी भीड़ का अंदाजा ना लगाकर जो व्यवस्था की थी वह पूरी तरह उस समय फेल नजर आई जब प्रयागराज से जुड़े आसपास के जिलों में 300 – 300 किलोमीटर का लंबा जाम लगकर उत्तर प्रदेश में जाम का रिकॉर्ड बना, जिसका पहले से अंदेशा मानकर ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने जहां अपने पदाधिकारी को मुख्य स्नान के अवसर पर संगम में जाने से सचेत किया वहीं स्वयं भी महाकुंभ शुरुआत में संगम में स्नान किया व पुनः परिवार सहित विगत दिवस माघ पूर्णिमा पर गंगा में स्नान कर आम जनता को संदेश दिया कि जब प्रयागराज जाकर ही गंगा या यमुना में स्नान करना है, तो जहां पर भी गंगा या यमुना नजदीक मिले वहां पर स्नान करें व मौनी अमावस्या जैसी भीड़ के कारण होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं से बचें।साथी उन्होंने कहा कि इस बार महाकुंभ में सरकार एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था को सिर्फ वीआईपी लोगों ने ही सराहना की बाकी अधिकांश आम जनता गंगा या यमुना में नहाकर चौतरफा रोती बिलखती ही नजर आई जो चिंतनीय है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads