
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज ( अमर स्तम्भ ) ! श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कासगंज के तत्वाधान में किसरोली में महाराणा सांगा जी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सोलंकी एडवोकेट ने कहा कि महापुरुष सर्व समाज के होते हैं, उनके सम्मान में सर्वसमाज को सामने आना चाहिए, महाराणा सांगा क्षत्रिय शिरोमणि होने के साथ-साथ देश के गौरव हैं, मेरी अपील है, 12 तारीख को आगरा में होने वाले कार्यक्रम में सभी लोग आएं, जिला महामंत्री सोमेश चौहान और जिला प्रभारी शिवकुमार सोलंकी ने बताया कि इतिहास संरक्षण करणी सेना की प्रमुखता है, इस मौके पर मुख्य रूप से जिला सचिव शिवम चौहान, युवा जिला उपाध्यक्ष कुणाल गुरहार, पवन सिंह, जितेंद्र गुरहार, एडवोकेट राहुल सिंह, आदि क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे !
Post Views: 36