जनपद को 05 जोन एवं 24 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मियों को किया गया है तैनात,
अमित कुमार, ब्यूरोचीफ
कासगंज (अमर स्तम्भ)! पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश कुमार भारती द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के कस्बा सोरों अन्तर्गत हरि की पौडी एवं लहरा घाट पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं/ काँवडियाँ जो कि विशेष रूप से सीमावर्ती राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं आगरा जोन के समस्त जनपदों से सोरों पहुँचते हैं एवं जल लेकर पैदल, डाक काँवड़ व डीजे काँवड सहित वापस अपने गन्तव्यों को प्रस्थान करते है । श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जनपद के गंगा घाटों कादरगंज, सहबाजपुर घाट, लहरा घाट, हरि की पौडी सोरों एवं काँवड रूट पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी कर ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को विस्तार से ब्रीफ कर निर्देशित किया गया है, सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था की दृष्टि से जनपद को 05 जोन एवं 24 सेक्टरों में विभाजित कर पुलिस एवं प्रशासनिक कर्मियों को किया गया है तैनात, सभी को श्रद्धालुओं के साथ सेवा भाव एवं संवेदनशीलता से श्रद्धालुओं की बात को सुने जाने एवं उनके द्वारा सहायता माँगे जाने पर तत्काल उचित सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु अवगत कराया गया है, रोड यातायात व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस बल को विशेष रूप से दुर्घटना रहित एवं बिना किसी ट्रैफिक जाम समस्या के वाहनों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन को निरन्तर संचालित किये जाने एवं नियत किये गये पार्किंग स्थलों पर वाहनों को सुचारू रूप से पार्क कराने व डायवर्जन स्थानों पर लगे पुलिस बल को सतर्कता बरते जाने हेतु विस्तार से बिन्दुबार समझाकर निर्देशित किया गया है !