AMARSTAMBH

महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर श्री आनंदेश्वर मंदिर का पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल ने किया निरीक्षण

महेश प्रताप सिंह
कानपुर (अमर स्तम्भ)।
पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अमिता सिंह के साथ थाना ग्वालटोली क्षेत्रांतर्गत श्री आनंदेश्वर मंदिर, परमट में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर, मंदिर को जाने वाले मार्ग, मेले के आयोजन स्थल, पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे। निरीक्षण के समय सहायक पुलिस आयुक्त स्वरुपनगर व कोतवाली सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads