
राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार/दैनिक अमर स्तंम्भ
हथबंद के स्टेशन चौक पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी सुबह की पहली किरण के साथ ही भक्तों का ताता लगा यह शिव मंदिर 70 वर्ष पुराना है यहाँ हर साल शिवरात्रि के दिन मेला लगता है यहां आसपस के दस गांव के लोग पूजा अर्चना करने आते हैंऔर मनोकामना दीप भी जलाए जाते है इस साल यहां 72 दीप प्रज्वलित किए गए और मंदिर के सदस्यों के द्वारा खिचडी हलुआ खीर पुरी एवम भांग की प्रसाद चढ़ाकर सभी भक्तजनो को वितरित किया गया इसी तरह ग्राम उड़ेला में भी शिव नगर के शिवालय में पूजा अर्चना की गई महिलाओं एवं युवाओं द्वारा भोग वितरण किया गया सभी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देर शाम तक चलती रही रात को कीर्तन रामायण का पाठ किया गया द्वीप प्रज्वलित की देखरेख एवं मंदिर की पूजा में पंडित चोवा राम शर्मा के द्वारा सहयोग किया गया।