AMARSTAMBH

महा शिवरात्रि के पवन अवसर पर वफ्फ मंदिर श्री ठाकुर जी पंचदेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं मेले का आयोजन

आजमगढ़ (अमर स्तम्भ) सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम मझौवा भदाव, मालटारी में आज महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर 165 वर्ष पुराने श्री ठाकुर जी पंचदेव मंदिर में भव्य पूजन, आरती और हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने इस शुभ दिन को पुण्य कमाने का अद्भुत अवसर माना। साथ ही इस दिन के साथ मेले का आयोजन भी हुआ, जिससे वातावरण में उत्सव का माहौल बना। मंदिर के ट्रस्टी और बद्दल साव सेव ट्रस्ट के अध्यक्षगण व बद्दल साव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि महा शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ एक विशाल मेले का आयोजन भी किया गया था, जिसमें ग्रामीणों और श्रद्धालुओं के लिए मनोरंजन के विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेले में बच्चों के लिए झूले, खेल-खिलौने और अन्य आकर्षक स्टॉल्स लगाए गए थे, जो लोगों के लिए आनंद का स्रोत बने। श्री ठाकुर जी पंचदेव मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है। यह मंदिर 165 वर्षों से अधिक पुराना है और यहां के शिवलिंग की पूजा के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। मंदिर में किए गए हवन और पूजन से वातावरण में एक दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ और श्रद्धालुओं ने अपने घरों में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। मंदिर के मुख्य पुजारी ने श्रद्धालुओं को शिव की उपासना के महत्व को समझाते हुए कहा कि महा शिवरात्रि का दिन विशेष रूप से आत्मिक शांति और पवित्रता प्राप्त करने का अवसर है। आज के दिन भगवान शिव की कृपा से सभी दुःख दूर होते हैं और भक्तों के जीवन में सुख और समृद्धि आती है। पूजन और मेले की विशेषताएं: मंदिर के शंकर जी के शिवलिंग का विशेष स्नान और पंचामृत अभिषेक किया गया। हवन कुण्ड में विशेष सामग्री से हवन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुति दी। संगीतमय भजन-कीर्तन और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का वितरण किया और धार्मिक आनंद लिया। मेले में बच्चों के लिए झूले, खेल और मनोरंजन के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। महा शिवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया और इस अद्भुत अवसर को यादगार बनाने के लिए पुण्य के भागीदार बने। इस आयोजन की सफलता में राजेश कुमार गुप्ता की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने मंदिर की व्यवस्था और मेले के आयोजन में भरपूर योगदान दिया।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads