AMARSTAMBH

महिला पिंक चौकी का किया शिलान्यास

पप्पू यादव

कानपुर (अमर स्तम्भ)। आज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार एवं गोविंद नगर विधानसभा विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा, एक भव्य समारोह में महिला पिक चौकी का शिलान्यास पूजन का काम, डबल पुलिया से लोहारन भट्टा वाली (नहर पर सड़क) पंडित श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर, पांडव नगर चौराहे पर किया गया।
विधायक जी ने बताया कि कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार पूरे कानपुर में चौराहे-चौराहे पर कैमरे को लगा करके नवाचार के कार्यक्रम,करते रहते हैं। उसी कड़ी में पांडव नगर पुलिया पर मेरी मेरी पल पर कमिश्नर द्वारा मोहर लगाना यह उनके नवाचार कार्यक्रमों में एक नया कार्यक्रम जुड़ेगा। उक्त चौकी का निर्माण तीन माह के भीतर पूर्ण करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा जिसमें यह चौकी उत्तर प्रदेश की एक आधुनिक तकनीक से जुड़ी हुई हाईटेक चौकी होगी जिसमें इंटरनेट तथा कंप्यूटर बैठने के लिए सुंदर इमेज कुर्सी तथा पीने के लिए आप सहित ठंडे पानी की मशीन एडवांस्ड लेडीज टॉयलेट तथा कैमरन आदि से सुसज्जित कर एक न्याय प्रिय वातावरण दिया जाएगा। माता बहनों और बेटियों का विश्वास बढ़ेगा महिला सुरक्षा पर यह अभिनव प्रयोग उनको न्याय दिलाएगी हमारी माताएं बहनें बेटियां जो अपनी समस्याएं पुरुष पुलिस से नहीं कह सकती हैं, वह सीधे उक्त चौकी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों से कहकर न्याय प्राप्त कर पाएंगी।
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि, विधायक जी द्वारा यह महिला सुरक्षा को लेकर अच्छा प्रयास है जो पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बनेगा। उन्होंने मंच से ही डीसीपी दिनेश चंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि, अभी से ही ऐसा संज्ञान में ले ले कि, चौकी निर्माण उपरांत ट्रेंड और अच्छी महिला पुलिस कर्मियों की यहां पर तैनाती की जाए।जिससे हमारा उद्देश्य पूर्ण हो और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस की कानून व्यवस्था पर महिलाओं को सुविधाजनक तरीके से मदद और न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि विधायक जी भी नवाचार कार्यक्रम अंतर्गत अपनी विधानसभा में कुछ ना कुछ, रोज नया करते ही रहते हैं। यह उत्तर प्रदेश में उदाहरण तो बनेगा ही बल्कि इसके साथ ही महिलाओं में विश्वास बढ़ेगा और उनको सुरक्षा और न्याय देने में हमें भी इस केंद्र के माध्यम से काफी सुविधा रहेगी। हम माता बहनों और बेटियों को ठीक प्रकार से बैठ कर उनका सम्मान के साथ उनकी मदद भी कर पाएंगे
कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा कि कैमरे की दृष्टि से भी, पूरे कानपुर के प्रत्येक चौराहों को कवर करने के लक्ष्य को,लगभग हम प्राप्त कर चुके हैं।परंतु गोविंद नगर विधानसभा में प्रत्येक चौराहे के साथ-साथ, अन्य उपयोगी और आवश्यक जगह पर भी कैमरे को लगा करके, सुरक्षा के मापदंडों के आधार पर कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए,आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए, प्रत्येक जगह पर कैमरे लगाए जाएंगे। और गोविंद नगर विधानसभा को उत्तर प्रदेश की मॉडल विधानसभा सुरक्षा की दृष्टि से बनाएंगे।
उक्त पिक चौकी शिलान्यास पूजन एवं कार्य प्रारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी , पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार , डीसीपी दिनेश चंद्र त्रिपाठी एवं एडीसीपी आई पी सिंह सहित,बीजेपी मंडल अध्यक्ष अजय राय एवं डॉ विजय पटेल एवं दीपक शुक्ला तथा पूनम कपूर एवं रंजीता पाठक तथा सुमन सक्सेना एवं प्रियंका सिंह एवं शोभा शुक्ला, शिल्पी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में महिलाएं थीं, तथा पार्षद गण नीरज बाजपेई, नीरज कुरील एवं विनय शुक्ला, विनोद गुप्ता एवं नगर पार्षद मनजीत सिंह,तथा प्रेम सिंह, प्रदीप भाटिया तथा दीपक राजपूत एवं अजीत श्रीवास्तव आदि प्रमुख लोग थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Threads