ब्यूरो चीफ सुभाष यादव
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में महिला दिवस पर एक काव्य गोष्ठी आर.के.यादव इण्टर काँलेज अगसौली चौराहे पर स्कूल प्रबन्धक अमर सिंह यादव की अध्यक्षता एवं शायर आतिश सोलंकी के संचालन में संपन्न हुई।
समारोह को संबोधित करते हुए भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय सचिव परवीन बेगम व सुनहरी लाल यादव ग्राम प्रधान अगसौली ने संयुक्त रुप से सभी देशवासियों को
महिला दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यदि महिला सशक्त होंगी तो देश को सशक्त बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर पाँच महिलाओं को भाईचारा सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा स्मृति चिन्ह, पटका व माल्यार्पण कर सम्मानित किया
गोष्ठी का शुभारंभ कवियत्री संतोष पौरुष की सरस्वती वंदना से हुआ।
आगरा से पधारी कवियत्री ऋषि रंजना गौड ने पढा
जो नारी तुम त्याग ना करती तो यह धरा कहां बचती
पूर्ण धरा को सींच खून से लिखी कहानी नारी ने
हास्यकवि पंकज पण्डा ने पढ़ा –
अच्छे अच्छे पति भी उनके आगे पानी भरते हैं,
महिलाओं की ताकत उनके बेलन में ही होती है।
कासगंज से पधारे शायर आतिश सोलंकी ने पढ़ा
महिलाओं के उदर से उपजा सब संसार जो हर क्षण सम्मान दे मिल जाता आधार कवियत्री संतोष पौरुष ने पढ़ा
हिन्दुस्तानी वीर बेटियां बिल्कुल नहीं अधीर बेटियां
अब तो नभ में यान चला कर ह्रदय रही है चीर बेटियां
सोरों से पधारे शायर शिवम अश्क ने पढ़ा
मेरे भारत की महिलाएँ तो
आजाद हिन्द जो लगती हैं
इस अवसर पर साधना यादव अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली,परवीन बेगम,संतोष पौरष, गीता दीक्षित,आशा यादव, निशा कश्यप,अनामिका व चाहत दीक्षित आदि को सम्मानित किया
गोष्ठी में प्रमुख रुप से डाँ.संजय कुमार,रिंकू यादव,राकेश कुमार,श्रीनिवास मुनीम जी,कर्तव्य कुमार, दिनेश यादव,अरुण यादव, सर्वेश कुमार,दिलीप कुमार चन्द्रवीर सिंह,शाहरुख़ खान, छतरपाल,वीरपाल सिंह यादव,जयप्रकाश यादव,संजीव यादव,डॉ राहुल कुमार,अखिलेश शास्त्री,देवा बघेल, सुधीर यादव,नबाब अहमद कुरैशी,रहीश कुरैशी,मृदुल यादव एडवोकट,सत्यवीर सिंह यादव एडवोकेट ,मनोज सविता आदि लोग उपस्थित रहे।
