

स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षाविदों में दौड़ी खुशी की लहर,पुरस्कृत होंगे बच्चे
मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ के सुरतपुर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के तीन बच्चों ने राज्य स्तरीय परिक्षा में अपनी अद्भुत प्रतिभा प्रस्तुत कर महुआ वासियों को गौरवान्वित किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीवी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता परीक्षा जो कि राज्य स्तर पर आयोजित थी , उसमें सूरतपुर स्थित विद्यालय में अध्यनरत दो छात्र एवं एक छात्रा ने अपनी स्वर्णिम सफलता अर्जित की। बताते चलें कि इस परीक्षा का रिजल्ट बीते मंगलवार को बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से जारी किया गया। जिसमें राज्य स्तर पर कुल 21 टॉपर्स हुए। उसी में आदर्श पब्लिक विद्यालय अंतर्गत षष्ठम वर्ग में अध्यनरत देव कुमार पिता शिवनाथ रजक , सन्नी कुमार पिता अरूण कुमार साह एवं सपना कुमारी पिता सनोज राय ने राज्य स्तरीय परीक्षा में टॉप कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। वहीं इस संबंध में अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के निदेशक श्री शंकर कुमार मालाकार ने कहा कि बच्चों की सफलता अत्यंत सराहनीय है। वे यूं ही निरंतर आगे बढ़ते रहे ऐसा आशीर्वाद है। इधर स्कूली बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं विद्यालय के संचालक को दिया है।
▶️ — शिक्षाविद व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े इन गणमान्यों ने दी शुभकामनाएं 🔽🔽🔽🔽
प्रतिभाशाली बच्चों की सराहना करते हुए महुआ के दंत चिकित्सक डॉ एम के रंजन , डॉ अजय , सुरेश कुमार , प्रकाश कुमार चंदन , ललित कुमार घोष , डॉ महेश चौधरी , डॉ वी दयाल सिंह , डॉ केसी विद्यार्थी , दिपक कुमार , रमन आजाद , अवधेश चौरसिया , राजीव यादव , अभय कुमार आर्य आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।