
बलौदाबाजार से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट,,,,,
इस वर्ष चैत्र प्रतिपदा की नवरात्रि दिनांक 30मार्च 2025 से 6 अप्रैल2025 तक ग्राम ठेलकी पोस्ट चापा जिला बलौदाबाजार में ठेलकी बस स्टैंड दुर्गा मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है।
या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेड़ संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
श्रद्धालु जन भक्ति का लाभ उठाएं मां का आशीर्वाद प्राप्त करें पंडित गंगाधर उपाध्याय ने बताया कि अष्टमी तिथि 4 अप्रैल को रात 8 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही हैं, जो 5 अप्रैल को शाम 7 बजकर 26 मिनट पर समाप्त हो रही है। इसके बाद महानवमी तिथि आरंभ हो जाएगी, जो 6 अप्रैल को शाम 7 बजकर 22 मिनट है। जिसमें श्रद्धालु माता दुर्गा सप्तशती का पाठ हवन,पूजन, नव कन्या भोज कराके मां का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने जीवन की मनोकामना पूर्ण करें एवं माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।